बगधसवा विद्यालय में तिथि भोजन का किया गया आयोजन
ग्रामीणों ने विद्यालय के विकास तथा गांव में उच्च विद्यालय की स्थापना की मांग की.
बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित तेलियाकुमारी पंचायत का सबसे अंतिम गांव बगधसवा के प्रोन्नत मध्य विद्यालय परिसर में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन योजना के तहत तिथि भोजन का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राजू कुमार राजू, जिला शिक्षा पदाधिकारी समग्र शिक्षा दीपक कुमार के अलावा जिला शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनंदन प्रसाद, मध्याह्न भोजन आरपी उदय कुमार झा, प्रखंड एमडीएम समन्वयक विक्रम कुमार आदि शामिल हुए. तिथि भोजन का आयोजन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शंकर कुमार के द्वारा अपने पैसे से किया गया. जिसमें मध्याह्न भोजन के मौके पर विशेष व्यंजन पुड़ी, खीर, हलुआ, सब्जी, सलाद, रसगुल्ला एवं रसमलाई की व्यवस्था की गयी थी. जिससे बच्चों एवं गांव के अभिभावकों में काफी उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों का कहना था कि आज तक इस गांव में विद्यालय की स्थापना के बाद से शिक्षा विभाग के कोई वरीय पदाधिकारी कभी नहीं आये थे. ग्रामीणों ने विद्यालय के विकास तथा गांव में उच्च विद्यालय की स्थापना की मांग की. जिसपर वरीय पदाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए स्पेशल योजना के तहत उच्च विद्यालय बनाने का सरकार के द्वारा योजना आयी है. जमीन उपलब्ध हो जाने के बाद यहां उच्च विद्यालय की स्थापना कर दी जायेगी. वहीं विद्यालय में शिक्षक की कमी तथा भवन की कमी को लेकर भी ग्रामीणों ने पदाधिकारी से अपनी मांगे रखी. जिस पर पदाधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया. उपस्थित पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन कर गांव में शिक्षा के प्रति छात्रों, अभिभावकों में आपसी तालमेल बनाना है. तथा शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सूचना का आदान-प्रदान करना है. इस मौके पर शिक्षक रवि रंजन कुमार सिंह, आरपी अरुण तांती, विजय कुमार दास, लेखपाल शिव शंकर कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है