फोटो 10 शंभुगंज 2. थाना पहुंची वृद्ध महिला प्रतिनिधि, शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के सिमानामढ़ी गांव में वृद्ध महिला को उसके ही पुत्रवधू ने गाली- गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार गांव के चिंता देवी पति स्व. गोवर्धन तांती को तीन पुत्र हैं. तीनों पुत्र की शादी होने के बाद तीनों आपस में बंटवारा कर अलग-अलग रह रहे हैं. इसी दौरान वृद्ध महिला को उसके छोटे पुत्र मोती तांती ने अपने पास रख लिया. जब मोती तांती मजदूरी करने बाहर गया तो उसकी पत्नी खैराबा देवी से वृद्ध सास चिंता देवी से बराबर विवाद होने लगा. सोमवार की सुबह जब वृद्ध महिला ने खाने के लिये अपने पुत्रवधू से भोजन मांगी की तो मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. पीड़ित महिला ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है