डीसीए देवघर ने अररिया को 16 रनों से किया पराजित
मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया.
-पटना एकादश व डीसीए के बीच मुकाबला आज बांका: डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैंपियनशिप में शुक्रवार को डीसीए देवघर और अररिया जिला क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया. आरएमके स्कूल मैदान पर आयोजित इस मुकामले में देवघर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पूरी टीम 19.3 ओवर खेलकर 122 रन पर ऑल आउट हो गयी. देवघर के बल्लेबाज सुंदर यादव ने सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली. कुमार सुमित ने अपनी टीम के लिए 27 रन जोड़े. अररिया टीम के गेंदबाज अभिषेक और अमन ने चार-चार विकेट लिये. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अररिया टीम मात्र 15.3 ओवर में ही 106 रन पर सिमट गयी. डीसीए देवघर ने मैच को 16 रनों से जीत लिया. अररिया की ओर से श्रवण कुमार ने सर्वाधिक 31 रन बनााये. देवघर के गेंदबाज अमरेन्द्र कुमार ने चार विकेट लिया. इन्हें खेल समन्वयक प्रदीप कुमार ने मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया. शनिवार को पटना एकादश महादेवपुर बांका और डीसीए देवघर के बीच मुकाबला देखा जायेगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व क्रिकेटर राकेश सिंह मौजूद थे और मैच का शुभारंभ भी किया था. इस आशय की जानकारी सोशल मीडिया प्रभारी रंजीत यादव ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है