डीसीएलआर ने बाराहाट अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

ट्रस्ट की जमीन को खरीद बिक्री करने की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 6:40 PM

-मंदिर ट्रस्ट से संबंधित जमीन को अति शीघ्र ऑनलाइन करने का दिया निर्देश. बाराहाट. बाराहाट प्रखंड क्षेत्र में आये दिन मंदिर से संबंधित ट्रस्ट की जमीन को खरीद बिक्री करने की शिकायत के मामले की गंभीरता से देखते हुए. इसे अति शीघ्र ऑनलाइन करने का दिशा-निर्देश दिया गया. इसके अलावे क्षेत्र से जुडी जमीन संबंधित समस्याओं को हर संभव निपटारे का भी सख्त आदेश अधिकारी ने अपने निरीक्षण के क्रम में संबंधित अंचलाधिकारी एवं कर्मचारियों को दिया. उक्त आदेश डीसीएलआर ने बाराहाट अंचल कार्यालय का निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी के साथ बैठक के दौरान दी. डीसीएलआर वंदना कुमारी जैसे ही मंगलवार की दोपहर अंचल कार्यालय बाराहाट पहुंची सर्वप्रथम अंचल कार्यालय से संबंधित कर्मचारी की बैठक बुलायी. जिसमें बारी-बारी से सभी हल्का कर्मचारी से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली. वहीं अपने जांच के दौरान अधिकारी ने आरटीपीएस पर तैनात कर्मचारियों से भी उनके आवेदन निष्पादन को लेकर चर्चा की. अधिकारी ने जांच के क्रम में तय समय सीमा के अंदर आवेदकों के आवेदन निष्पादन को लेकर कर निर्देश दिया. इस संबंध में डीसीएलआर ने बताया कि यह उनका नियमित जांच को लेकर दौरा था. उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के मंदिरों से संबंधित ट्रस्ट की जमीन को अभिलंब ऑनलाइन करने का भी निर्देश दिया है. मौके पर अंचलाधिकारी विकास कुमार के अलावे अंचल से संबंधित सभी हल्का कर्मचारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version