डीडीसी ने इनारावरण व गोड़ियारी धर्मशाला का किया निरीक्षण
डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने अपने-अपने सेक्टरों में धरातल पर मेला की तैयारियों का जायजा लिया.
कटोरिया. एक ओर जहां महज चार दिनों बाद विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का शुभारंभ हो जायेगा. वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बुधवार को डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने अपने-अपने सेक्टरों में धरातल पर मेला की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को कार्य पूर्ण करने को लेकर संबंधित दिशा-निर्देश भी दिये. डीडीसी अंजनी कुमार ने सरकारी धर्मशाला इनारावरण व गोड़ियारी का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां रंग-रोगन, सफाई, मरम्मति कार्य व उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली. डीडीसी ने कांवरिया पथ का निरीक्षण करने के दौरान भवन प्रमंडल, पीएचइडी व पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी ली. कच्ची पथ में बालू बिछाने के कार्य की जानकारी पैदल भ्रमण करके लिया. इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण कार्य का भी जायजा लिया. साथ ही संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इनारावरण सरकारी धर्मशाला व गोड़ियारी धर्मशाला का निरीक्षण के क्रम में कुछ जगहों पर रंग के धब्बे पाए गए, जिस पर डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द उसे ठीक करने का निर्देश दिया. इसके साथ-साथ साफ-सफाई बनाए रखने को लेकर भी निर्देशित किया. इनारावरण धर्मशाला में टाइल्स लगाने एवं रंग रोगन का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है. धर्मशाला के पूर्व में खिड़की का छज्जा टूटा हुआ है, जिसे तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया. पूर्व में स्थित सीढ़ी को भी पुनः मरम्मत करने को कहा गया. इस धर्मशाला के दक्षिण में टूटे हुए पाइप की मरम्मति करने को लेकर संवेदक को निर्देशित किया. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा किए जा रहे कार्यों के जायजा के क्रम में कुछ जगहों पर कमियां पाई गयी. जिस पर डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में बाल संरक्षण इकाई बांका के सहायक निदेशक भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है