18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने जिप कोटे से बन रहे अस्पताल भवन का किया निरीक्षण

डीडीसी अंजनी कुमार ने शनिवार को खेसर मुख्य बाजार स्थित अस्पताल भवन का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. भवन का ढलाई कार्य पूर्ण हो चुका है.

फुल्लीडुमर. डीडीसी अंजनी कुमार ने शनिवार को खेसर मुख्य बाजार स्थित अस्पताल भवन का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. भवन का ढलाई कार्य पूर्ण हो चुका है. मालूम हो कि करीब 62 लाख की लागत से जिप कोटे से इस अस्पताल भवन का निर्माण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता देख डीडीसी ने संतुष्टि जाहिर की. मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश देते हुये अस्पताल परिसर के चारदीवारी निर्माण पर भी चर्चा की गयी. मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा जल्द ही अस्पताल भवन के चारदिवारी निर्माण कराने की बात कही गयी. डीडीसी ने बताया कि यह कार्य जिप कोटे से किया जा रहा है. इसका एक वीडियो भी तैयार किया जायेगा. मौके पर डीडीसी से राता पंचायत के वार्ड नौ में योजना की राशि गबन व पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित पर कार्यवाही के संबंध बताया कि मामले में जांच चल रही है. दोषी पाये जाने पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. इस मौके पर वरीय उपसमाहर्ता अपेक्षा मोदी, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शेखर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अंकित कुमार, जिला स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार के अलावा संवेदक प्रमोद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह एवं प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह उर्फ राजा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें