Loading election data...

बौंसी थाना क्षेत्र से मिले शव की हुई पहचान, मां की डांट के बाद किशोर ने की आत्महत्या

किशोर घर से मां की डांट से नाराज होकर निकल गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 7:10 PM

बौंसी. थाना क्षेत्र के हेठ सिरायं गांव स्थित आम के बगीचे में मिले शव की शिनाख्त सोमवार को हो गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. शव गांव के ही स्व. पांडे सिंह का 14 वर्षीय पुत्र महावीर कुमार है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम सोमवार को कर लिया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है. इसके पूर्व सुबह में एफएसएल एक्सपर्ट आकांक्षा दीक्षित की टीम ने भी प्रभारी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के साथ घटनास्थल का मुआयना कर मामले की पड़ताल की. पुलिस ने बताया कि किशोर ने आत्महत्या कर ली है.

पढ़ाई करने के लिए मां ने लगाई थी डांट

मृत किशोर के चाचा गुड्डू सिंह ने बताया कि उसका भतीजा सीएनडी प्लस टू उच्च विद्यालय में नवम का छात्र था. घर में वह अपनी मां शांति देवी के साथ रहता था. जबकि उसके तीन भाई देवानंद, सदानंद और मिथुन बाहर में मजदूरी करते हैं. एकमात्र बहन कुंती की शादी हो चुकी है. फिलहाल वह मायके में ही मौजूद थी. बताया जाता है कि बुधवार को ही किशोर घर से मां की डांट से नाराज होकर निकल पड़ा था. चाचा ने बताया कि पढ़ाई नहीं करने और स्कूल नहीं जाने पर मां के द्वारा पुत्र को डांट पिलाई गयी थी. जिससे नाराज होकर वह घर से निकला था. मां व अन्य परिजनों को लगा कि वह किसी रिश्तेदार के यहां गया होगा और वापस आ जायेगा, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. सोमवार को अपने पुत्र के शव उसे देखने को मिले. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही मां, चाचा, भाई, बहन सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि मामला आत्महत्या का है. मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version