सिमराकोला गांव के समीप पेड़ से लटका मिला 25 वर्षीय युवक का शव, परिजनों में कोहराम

सिमराकोला गांव के समीप पेड़ से लटका मिला 25 वर्षीय युवक का शव, परिजनों में कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:12 PM

प्रतिनिधि बांका/बौंसी बांका थाना क्षेत्र के सिमरा कोला गांव में शनिवार को 25 वर्षीय युवक की पेड़ से लटकती हुई शव को पुलिस ने बरामद किया है.जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी भगवान यादव का पुत्र मिथलेश यादव गहिड़ा बहियार में मवेशी चराने का काम कर रहा था. मृतक के चाचा अनिल यादव ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे जलमडय गांव के दशरथ शर्मा ने उसे युवक की मौत की जानकारी दी. उस वक्त वह भी बहियार स्थित अपने खेत में कार्य कर रहा था. जिसके बाद घटना की जानकारी आग के तरह पूरे इलाके में फैल गयी. आनन-फानन में परिजन समेत अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. इसके बाद देर शाम पुलिस को जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही बीते देर रात पुलिस बल गांव पहुंची और शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका लाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन पर आगे की कार्यवाही की जा रही है. -मिथलेश का करीब नौ माह पूर्व हुई थी शादी पिता भगवान दास व मां मालती देवी का इकलौते पुत्र मिथिलेश की शादी करीब 9 माह पूर्व बंधुवाकुरावा थाना क्षेत्र के सांप डहर गांव निवासी डिप्टी यादव की पुत्री से हुआ था. शादी के बाद दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे.ग्रामीणों का कहना है कि युवक काफी मिलनसार और अच्छे आचरण का व्यक्ति था. पांच बहनों में अकेला भाई था. घटना के बाद माता-पिता के साथ-साथ पत्नी काजल देवी, चाचा, चाची, बहन धर्मी देवी, सविता देवी, रूबी देवी ,चांदनी देवी के साथ-साथ बंधु कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है. मां और पिता रो रो कर बार-बार बेहोश हो रहे थे. जिसे ग्रामीणों के द्वारा सांत्वना दिया जा रहा था. हर कोई इस घटना से हतप्रभ था. उधर घटना स्थल के समीप से पुलिस ने युवक का टूटा हुआ मोबाइल, चप्पल आदि को बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version