मसूदनाटीकर गांव में युवती का शव बरामद, दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटका हुआ था शव
पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया
बौंसी. थाना क्षेत्र के कुशियारी टीकर गांव के समीप मसूदना टीकर टोला के बहियार में 19 वर्षीय एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गांव के बाहर आसमान कुमार हिमांशु के जमीन पर लगे कटहल के पेड़ से अपने ही दुपट्टे के सहारे लटक कर युवती ने आत्महत्या कर ली. हालांकि परिजन मामले की पड़ताल की मांग कर रहे हैं. मामला हत्या का है अथवा आत्महत्या का पुलिस पड़ताल कर रही है. जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ कुमारी अर्चना, इंस्पेक्टर राजरतन, बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, पुलिस पदाधिकारी और कांस्टेबलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल आरंभ कर दी. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एफएसएल टीम को भी बुला लिया गया. एफएसएल टीम की अधिकारी के द्वारा हर बिंदुओं पर पड़ताल की गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका शीला कुमारी अपने पिता घोलटन मंडल और मां बारू देवी की सबसे छोटी संतान है. चार पुत्रियां में काजल और बिजली की शादी हो चुकी है. तीसरी नंबर की पुत्री गुड्डी और मृतक की शादी नहीं हुई थी. बड़ा भाई समीर दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. दुर्गा पूजा के पहले वह दिल्ली से अपने गांव आया है. पिता भी मजदूरी करते हैं. बताया जाता है कि सोमवार की शाम करीब 6 बजे मृतका घर से शौच के बहाने बाहर निकली थी. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गयी. लेकिन रात में पता नहीं चल पाया. मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे ग्रामीणों के द्वारा बहियार में झाड़ियां के बीच पेड़ से लटकी शव को देखकर शोर मचाने पर सभी को जानकारी हुई. युवती की मौत के बाद गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.इस मामले में एसडीपीओ ने बताया कि युवती का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है. एफएसएल टीम के साथ-साथ पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. जांच के बाद ही मामले का उद्भेदन हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है