पेड़ से लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी
बरहर के पेड़ से एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है.
अमरपुर. थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के समीप सोहराय बांध सिंघा डांढ़ के पास मंगलवार की सुबह बरहर के पेड़ से एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है. गांव में जैसे ही पेड़ से लटका हुआ शव मिलने की खबर फैली तो वहां शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. शव की पहचान कल्याणपुर गांव निवासी प्रकाश मांझी का 22 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलने पर मृतक की मां नीलम देवी व वृद्ध दादी रूकमणि देवी दहाड़ मारते हुए घटना स्थल पर पहुंची. मृतक की मां ने बताया कि उनका पुत्र घर में सो रहा था. मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बजे पुत्र के मोबाइल पर एक फोन आया. जिसके बाद पुत्र मोबाइल लेकर घर से बाहर निकल गया. करीब तीन घंटे के बाद उन्हें सूचना मिली कि पुत्र का शव सोहराय बांध सिंघा के समीप पड़ा हुआ है. उन्होंने आगे बताया कि पुत्र सिंटू कुमार व पिंटू कुमार अपने पिता प्रकाश मांझी के साथ राजकोट में रहकर मजदुरी करते थे. करीब एक माह पूर्व सिंटू अपने गांव कल्याणपुर आया था. जबकि उनका पति तथा छोटा पुत्र फिलवक्त राजकोट में ही है. महिला ने बताया कि बांका थाना क्षेत्र के कुसियारी गांव की एक लड़की का फोन सिंटू के मोबाइल पर आता था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर वह स्वयं लड़की के माता-पिता से अपने पुत्र की शादी के लिए कुसयारि गांव गयी थी. लेकिन लड़की के माता-पिता ने शादी करने से इंकार कर दिया था. लेकिन लड़की आये दिन सिंटू के मोबाइल पर फोन कर घर से भागकर शादी करने का दबाव बनाती थी. जिस कारण पुत्र मानसिक तनाव में रहता था. मानसिक तनाव से तंग आकर पुत्र ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर लिया है. घटना की सूचना मिलने पर दारोगा राहुल कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस ने युवक की शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. साथ ही मृतक की मां के बयान को कलमबद्ध किया गया. मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव का युवक था. एक माह पूर्व ही वह राजकोट से अपने गांव आया था. मृतक का पिता व छोटा भाई फिलवक्त राजकोट में है. मृतक दो भाई एवं दो बहन है. दोनों बहन की शादी हो चुकी है. मृतक युवक की शादी का बात चल रहा था. घटना के बाद मृतक की मां व दादी समेत अन्य परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. युवक की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. मृतक की मां के फर्द बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है