25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाड़ी में मिला नवजात शिशु का शव, दिनभर देखने के लिए जुटी रही भीड़

शिशु फेकने की घटना को देखते हुए एक सज्जन ने डायल 112 पर इसकी तत्काल सूचना दी

– सदर थाना क्षेत्र के तेलिया चैक समीप झाड़ी में अहले सुबह कोई अंजान शख्स नवजात शिशु को फेंक कर भागने की कही जा रही बात -दिन भर बना रहा कौतूहल का विषय बांका सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका-ढाकामोड मुख्यमार्ग के़ तेलिया चौक समीप एक झाड़ी में नवजात शिशु का शव थाना पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुक्रवार अहले सुबह शिशु को सड़क किनारे झाड़ियों में देखा गया. लेकिन, शिशु को फेकने वाले को किसी ने नहीं देखा. कयास लगाया जा रहा है कि कोई अंजान शख्स बाहर से आकर शिशु को झाड़ी में डालकर रफ्फू चक्कर हो गया. बहरहाल, सुबह से दोपहर तक आते-जाते राहगीर के साथ ग्रामीणों की भीड़ शिशु को देखने के लिए जुटी रही. लोगों ने बताया कि शिशु मृत अवस्था में ही लोगों ने देखा था. उसके शरीर में किसी प्रकार की हलचल नहीं थी. मुख्यमार्ग पर दिन भर जुटती भीड़ और शिशु फेकने की घटना को देखते हुए एक सज्जन ने डायल 112 पर इसकी तत्काल सूचना दी. ताकि, मुख्यमार्ग पर जुटी भीड़ से किसी प्रकार की अनहोनी न हो और शिशु के शव के साथ न्याय हो सके. साथ ही कई लोगों ने इस संदर्भ में सदर थानाध्यक्ष को भी सूचना दी. इसके बाद देापहर करीब 2.30-3.00 बजे के आसपास डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद शव को एंबुलेंस के माध्यम से ले जाया गया. झाड़ी में नवजात शिशु के शव की सूचना जैसे ही तेलिया गांव में फैली थी, वैसे ही पूरा गांव इसे देखने के लिए जुट गया था. सभी नवजात को देखकर अफसोच जाहिर कर रहे थे. वाहन से आने-जाने वाले लोग भी रुककर शिशु के शव को देखकर चिंता जाहिर कर रहे थे. साथ ही साथ कलयुगी माता-पिता पर भी दोषारोपण कर रहे थे. जो भी देख रहा था उसके मुख से हाय निकल रहा था. कई औरत शिशु को देखकर अपना आंसू भी नहीं रोक पा रही थी. लेकिन, सुबह की घटना के बाद देर तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर कुछ लोगों ने चिंता जाहिर की. हालांकि, शव को बरामद करने के साथ देर शाम में पोस्टमार्टम के साथ न्यायिक जांच के लिए आवश्क कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी थी. पुलिस आस-पास के मकान आदि पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. ताकि सच सामने आ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें