बेलहर. थाना क्षेत्र की रांगा पंचायत अंतर्गत कमराबांध कलौढ़ीया गांव में एक व्यक्ति की सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. मृतक व्यक्ति गांव के ही गिरधारी कोल पिता रामदेव कोल है. जिसके मुंह में जख्म एवं खून का निशान था. जो सड़क के किनारे रखे पुआल में गिरा हुआ पाया गया. उसकी मृत्यु कैसे हुई इसकी किसी ने स्पष्ट रूप से पुष्टि नहीं की. कुछ लोगों ने बताया कि रात्रि में किसी वाहन के द्वारा ठोकर लग जाने से गिरकर इसकी मृत्यु हो गई है. गिरधारी कोल के घर में कोई व्यक्ति नहीं है. उनके अन्य परिजन बाहर में मजदूरी करने के लिए रहते हैं. वह घर में अकेले ही रहता था तथा जहां-तहां मांग कर खाना खाकर अपना जीवन यापन करता था. मृत्यु के बाद दूर के रिश्तेदार एवं ग्रामीणों ने गांव में चंदा कर उसकी दाह संस्कार कर दिया. घटना की सूचना किसी ने पुलिस को नहीं दी. वही इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि स्थानीय मुखिया के द्वारा बताया गया कि परिजन किसी भी प्रकार के केस मुकदमा करना नहीं चाहता है. मृत्यु का कुछ भी स्पष्ट कारण नहीं बताया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है