जोगीवाड़ा अपने ससुराल आये युवक की शव जमीन में गाड़ा हुआ मिला
परिजनों ने आशंका जतायी है कि जहर खिलाकर युवक की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ा गया है.
बेलहर. थाना क्षेत्र के जोगीवाड़ा गांव अपना ससुराल आये एक युवक की शव को गांव में ही जमीन के अंदर गाड़ दिया गया. बेलहर पुलिस ने गुरुवार की रात जमीन की खुदाई कर शव को बरामद किया है. मृतक की पहचान सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बरेठा गांव निवासी छोटू कुमार (22) पिता भुसकारी मांझी के रुप में हुई है. जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपना ससुराल जोगीवाड़ा गांव आया था. परिजन युवक को खोजते हुए जोगीवाड़ा गांव पहुंच गये. जहां पता चला कि युवक की शव को गांव में ही गाड़ दिया गया है. परिजनों ने इसकी जानकारी बेलहर थाना में दिया. सूचना मिलते ही बेलहर पुलिस गांव पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद शव को खोजा गया. इसके बाद इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देकर शव निकालने के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने की मांग किया गया. मजिस्ट्रेट की नियुक्ति होने के बाद रात्रि में जमीन खोदकर शव को जमीन के अंदर से बाहर निकल कर थाना लाया गया. मृतक का भाई धर्मा मांझी का आरोप है कि उसका भाई छोटू मांझी दो-तीन दिन पूर्व अपना ससुराल जोगीवाड़ा आया था. जोगीवाड़ा में सोनेलाल मांझी की पुत्री चंपादेवी से उसकी शादी हुई थी. जब छोटू मांझी घर वापस नहीं आया तो पता करने पर पता चला कि उसे मार कर गाड़ दिया गया है. परिजनों ने आशंका जतायी है कि जहर खिलाकर युवक की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ा गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि परिजन के सूचना पर शव को जमीन से खोद कर निकल गया है. मामले में जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम एवं जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ भी बताया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है