16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Road Accident: बांका में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, होमगार्ड जवान के पिता की मौत, भाई जख्मी

बिहार के बांका में एक सड़क हादसे में होमगार्ड जवान के पिता की मौत हो गयी. जबकि उसका भाई जख्मी है.

बांका में एक सड़क हादसे में एक होमगार्ड जवान के पिता की मौत हो गयी जबकि उसका भाई घायल हो गया. दुर्घटना कटोरिया-देवघर मार्ग पर जमुआ मोड़ के पास हुई है. जहां दरभाषण पुल पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. मृतक की पहचान गिरीश मांझी के रूप में हुई है जो कटोरिया के मेढ़ा गांव के रहने वाले थे.

बांका में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

कटोरिया-देवघर मार्ग पर जमुआ मोड़ के निकट दरभाषण पुल पर गुरुवार की सुबह ट्रक के धक्का से बाईक पर सवार होमगार्ड जवान के पिता गिरीश मांझी ग्राम मेढ़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक का पुत्र विजय मंडल गंभीर रुप से जख्मी हो गए. कटोरिया रेफरल अस्पताल में ज़ख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, मेढा गांव निवासी गिरीश मांझी अपने पुत्र के कोर्ट के काम से देवघर जा रहे थे. जमुआ मोड़ में पीछे से ट्रक ने बाईक में टक्कर मार दी. पुलिस ने खदेड़ कर ट्रक को जब्त कर लिया है. शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया है.

ALSO READ: बिहार में पीएम मोदी, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह भरेंगे हुंकार, आज से शुरू होगी BJP के दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैली

बांका में बाइक सवार हादसे का शिकार बन रहे

बता दें कि बांका में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. पिछले दो दिनों में कई हादसे हुए हैं. सदर थाना के शंकरपुर गांव के समीप पिछले दिनों एक टोटो रिक्शा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया था. सदर अस्पताल में उसका इलाज करवाया गया था. शंकरपुर के समीप यह हासदा हुआ था.

तीन भाई मैजिक की चपेट में आकर जख्मी हुए..

पिछले दिनों ही मरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर चतुर्वेदी आश्रम के पास एक बाइक पर चार कुछ युवक हादसे का शिकार बने थे. मैजिक के धक्के से बाइक सवार तीन युवक जख्मी हो गये थे. तीन युवक जो आपस में भाई के रिश्ते में थे वा बाइक से अमरपुर बाजार आ रहे थे. तभी चतुर्वेदी आश्रम के पास अमरपुर से पवई की तरह जा रहे एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी. सभी युवक सड़क पर गिर गए और जख्मी हो गए थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें