दिमागी बुखार से पीड़ित तीन वर्षीय बालक की हुई मौत, मचा कोहराम
दिमागी बुखार से पीड़ित तीन वर्षीय बालक की हुई मौत, मचा कोहराम
परिजनों ने पीड़ित बालक को बेहोशी की हालत में लाया था अस्पताल कटोरिया. प्रखंड के मनियां पंचायत अंतर्गत धानवरण गांव निवासी तीन वर्षीय मासूम बालक की गुरुवार को दिमागी बुखार से पीड़ित होने के उपरांत इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत बालक की पहचान धानवरण गांव निवासी राजीव हैंब्रम के इकलौता पुत्र दिलीप हैंब्रम (3वर्ष) के रूप में हुई है. चिकित्सकों द्वारा मासूम बालक को मृत घोषित करने के साथ ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत बालक के पिता राजीव हैंब्रम मजदूरी करने बैंगलुरू गया हुआ है. तेज बुखार व चमकी की शिकायत के बाद पीड़ित मासूम दिलीप हैंब्रम को गुरूवार को परिजनों ने बेहोशी की हालत में रेफरल अस्पताल लाया. जहां मेडिकल टीम द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया. फिर गंभीर हालत में बेहतर इलाज को लेकर उसे एंबुलैंस से देवघर भेजा जा रहा था. एंबुलैंस खुलने के साथ ही उक्त बालक की सांस अचानक रूक गयी. फिर उसे अस्पताल के बेड पर ले जाया गया. चिकित्सक डा विनोद कुमार, डाॅ मुकेश कुमार व डा रूबी सिंह ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही सभी परिजन दहाड़ मारकर विलाप करने लगे. मृत बालक की मां सोनिया मुर्मू, चाचा रामलाल मुर्मू सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल रहा. अस्पताल द्वारा मुहैया कराए गए एंबुलैंस से शव को घर तक पहुंचाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है