13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहबगंज मध्य विद्यालय के पास एक वृद्ध की संदिग्ध अवस्था में मौत

थाना क्षेत्र के साहबगंज मध्य विद्यालय परिसर के पास बारा पंचगछिया गांव के एक वृद्ध व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी.

बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज मध्य विद्यालय परिसर के पास बारा पंचगछिया गांव के एक वृद्ध व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. वहीं व्यक्ति की पहचान पंचगछिया गांव के पंचानंद पंडित के रूप में हुई है. घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही मौके पर पहुंचकर रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि पंचानंद पंडित पिता मुरलीधर पंडित अपने घर से सुबह ही निकला था. जो काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था तथा शारीरिक रूप से बीमार चल रहा था. स्कूल के पास शव होने की सूचना पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. मृतक की पत्नी उर्मिला देवी, पुत्र विलक्षण पंडित, रंजन पंडित, कंचन पंडित एवं पुत्री पिंकी देवी तथा अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे पुअनी आदित्य कुमार ने बताया की परिजनों से पूछता तथा जांच में बीमारी से मौत की आशंका लग रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ भी स्पष्ट बताया जा सकता है.

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में महिला जख्मी

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के बंधुडीह गांव में भैंस के द्वारा बकरी को पैर से दाब देने पर हुये विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के अनिता देवी पति फुलेश्वर यादव जख्मी हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी अनि आशीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी महिला को इलाज के लिए सीएचसी शभुगंज में भर्ती कराया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी. जानकारी के अनुसार बंधुडीह गांव में अनीता देवी का भैंस चारा खाकर बहियार से घर आ रही थी. इस दौरान भैंस ने गांव के ही लक्ष्मण यादव के बकरी को पैर से कूचल दिया. जिससे बकरी का एक पैर जख्मी हो गया. जिसके बाद लक्ष्मण यादव ने अनीता देवी के दरवाजे पर बंधे एक खस्सी को खोलकर अपने घर पर ले आया. जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा. इस घटना में अनीता देवी जख्मी हो गयी. विपक्षी लक्ष्मण यादव व उपकी पत्नी ने मारपीट की घटना से इंकार किया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही जमीन विवाद चल रहा हैं. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें