दरभंगा व समस्तीपुर जिले के दो कांवरियों की हार्ट अटैक से मौत

कांवरिया पथ के तरपतिया व कांवरिया धर्मशाला के निकट दरभंगा व समस्तीपुर जिले के एक-एक कांवरिया की हार्ट-अटैक से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:25 PM

कटोरिया.श्रावणी मेला के समापन के बाद भादो महीना में भी कांवरियों का अनवरत चलना जारी है. इधर कांवरिया पथ के तरपतिया व कांवरिया धर्मशाला के निकट दरभंगा व समस्तीपुर जिले के एक-एक कांवरिया की हार्ट-अटैक से मौत हो गयी.

तरपतिया में पूर्णिया सेवा शिविर के समीप एक चाय-नाश्ता की दुकान में विश्राम कर रहे एक कांवरिया की मौत अचानक हार्ट-अटैक से हो गयी. मृतक की पहचान दरभंगा जिला के बिरौली थाना क्षेत्र के हनुमाननगर निवासी स्व हरकिशुन कांति के 65 वर्षीय पुत्र सह कांवरिया उमेश कांति के रूप में हुई है. वे गांव के अन्य कांवरियों के साथ बाबाधाम जा रहे थे. लेकिन तबीयत खराब रहने के कारण वे अपने ग्रुप से पीछे हो गये थे. कटोरिया पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. इधर कांवरिया धर्मशाला के निकट मंगलवार की देर रात्रि विश्राम करने जा रहे एक कांवरिया की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के हथौड़ी थाना क्षेत्र के गुमरी गांव निवासी 65 वर्षीया कांवरिया रामलखन राम के रूप में हुई है. वे अपने पुत्र मनोज राम सहित अन्य परिजनों के साथ कांवर लेकर बाबाधाम जा रहे थे.

हार्ट अटैक से नेपाल की महिला कांवरिया की मौत

बौंसी. देवघर से पूजा अर्चना कर मंदार दर्शन करने आयी 62 वर्षीय महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना बुधवार की है. जानकारी के अनुसार, नेपाल के कुशहा गांव निवासी सुखदेव खांग की 62 वर्षीय पत्नी राधिया खांग तीन दर्जन कांवरियों के साथ 16 अगस्त को घर से चली थी. 17 अगस्त को सुल्तानगंज से जल उठाने के बाद देवघर व बासुकीनाथ पूजा अर्चना कर बुधवार को ऐतिहासिक मंदार पर्वत शिखर पर भगवान के दर्शन पूजन को पहुंची थी. साथ चल रहे कांवरियों ने बताया कि पर्वत शिखर स्थित मंदिर में महिला प्रणाम करने के लिए झुकी. इसी वक्त हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी. साथ चल रहे कांवरियों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ कुमारी अर्चना द्वारा जांच कर मृत घोषित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version