जमीन विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी

हायक थाना नवादा बाजार क्षेत्र के बाबरचक गांव में जमीन विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:40 AM

रजौन. सहायक थाना नवादा बाजार क्षेत्र के बाबरचक गांव में जमीन विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पीड़िता ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता गिरमाला देवी ने बताया कि बाबरचक गांव निवासी महेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्रों को पांच हजार रुपए में पांच कट्ठा जमीन सुदभरना दिया था. अब जमीन वापस करने की मांग करने पर वो लोग जमीन बेच देने की बात कहकर धमका रहे हैं. सामाजिक स्तर पर पंचों ने भी महेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्रों को जमीन वापस देने के लिए कह रहे हैं. लेकिन वो लोग मानने को तैयार नहीं हैं. साथ ही जमीन पर चढ़ने की बात पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वहीं थानाध्यक्ष पंकज किशोर का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दे

वर, देवरानी व सास ने महिला को मारपीट कर किया बेहोश

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत बदासन गांव में मंगलवार को देवर, देवरानी व सास ने महिला को मारपीट कर बेहोश कर दिया. मारपीट में जख्मी महिला अझोला देवी (35वर्ष) पति लक्ष्मण यादव ग्राम बदासन को मायके से पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डा विनोद कुमार व डा अमित कुमार ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया. बड़वासिनी गांव से पहुंचे जख्मी महिला के भाई सुरेश यादव व हरि यादव ने बताया कि चापाकल के बगल स्थित खाली जमीन में शौच कर देने का आरोप लगाकर सभी लोग अझोला देवी के छह वर्षीय पुत्र सनोज कुमार की पिटाई कर रहे थे. अझोला देवी ने अपने पुत्र को छुड़ाकर घर ले आयी और दरवाजा बंद कर दी. इससे उक्त सभी लोग और तैश में आ गये. फिर छत के रास्ते घुस कर अझोला देवी को मारपीट कर बेहोश कर दिया. जख्मी महिला का पति मजदूरी करने कोलकाता गया है. ग्रामीणों की सूचना पर मायके के सदस्य व कटोरिया थाना की पुलिस टीम बदासन गांव पहुंची. फिर जख्मी महिला को एंबुलैंस द्वारा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में मंझला देवर विष्णु यादव, उसकी पत्नी, मां व कन्हैया यादव के विरूद्ध कटोरिया थाना में लिखित आवेदन दी गयी है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

घरेलू विवाद में पति-पत्नी के बीच मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

बांका. शहर के जगतपुर मोहल्ला में घरेलू विवाद में पति-पत्नी के बीच मारपीट हो गया. जिसमें महिला सहित समझौता के लिए आये उनके मायके से पिता व भाई भी जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि उक्त मोहल्ला निवासी सुधांशु राय व उनकी पत्नी सपना कुमारी के बीच गत कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. इसी क्रम में सोमवार की शाम दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी होते-होते मारपीट होने लगा. जिसमें सपना कुमारी के मायके से समझौता के लिए आये भाई विशाल कुमार सहित पिता आदि को भी मारकर जख्मी कर दिया. वहीं पीड़ित महिला ने मामले की जानकारी अपने मोबाइल से एसपी सहित अन्य पदाधिकारी को दी. वरीय अधिकारी के निर्देश पर सदर थाना से एसआई शिव कुमार, पल्टू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करते हुए जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिकी उपचार किया गया. जबकि पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

पारिवारिक विवाद में तीन महिला समेत पांच जख्मी, रेफरफोटो 25 बांका 03-अस्पताल में इलाजरत जख्मी.

फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र अंतर्गत घुठियारा गांव में मंगलवार को सहोदर भाईयों के बीच पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में तीन महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. जख्मी बबिता देवी, रुपेश कुमार, प्रीतम कुमार, सोनाली कुमारी व अरुणा देवी का प्राथमिक उपचार फुल्लीडुमर अस्पताल में किया गया. चिकित्सक ने गंभीर रुप से जख्मी बबीता देवी को बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी प्रीतम कुमार ने बताया कि मेरा सहोदर भाई राम प्रवेश यादव की पुत्रवधु का किसी दूसरे गांव के लड़का से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा है. लेकिन रामप्रवेश यादव द्बारा झूठा आरोप मेरे पुत्र पर लगाता है. इसी बात को लेकर रामप्रवेश यादव, मुकेश यादव, रवि यादव, अनिता देवी व वंदना देवी ने गाली-गलौज करते हुये लाठी व डंडा से प्रहार कर मुझे व मेरे परिवार के अन्य परिजनों को जख्मी कर दिया. सभी जख्मी हालत में थाना पहुंचे. जहां थानाध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा सभी को उपचार के लिए फुल्लीडुमर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया है कि फिलवक्त मामले को लेकर काई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version