13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुआ मोड़ सब-वे में क्षतिग्रस्त दीवार का गिरा मलवा

जमुआ मोड़ सब-वे में क्षतिग्रस्त दीवार का गिरा मलवा

जमुआ मोड़ सब-वे में क्षतिग्रस्त दीवार का गिरा मलवा

फोटो 28 बीएएन 104 कच्ची पथ में गिरा मलवा.

प्रतिनिधि, कटोरिया

सुल्तानगंज से बाबाधाम की पांव पैदल कच्ची पथ में जमुआ मोड़ के निकट स्थित सब-वे में क्षतिग्रस्त दीवार का मलवा कई दिनों से गिरा पड़ा है. जिससे रात्रि के समय यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है. विदित हो कि पक्की सड़क के नीचे से गुजरे कांवरिया पथ में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से कई जगहों पर सब-वे का निर्माण कराया गया है. दरभाषण नदी पुल से पहले जमुआ मोड़ सब-वे से बाहर निकलने पर दाहिने तरफ की दीवार का बड़ा हिस्सा ढह कर पथ पर गिर गया है. मधुबनी के श्रद्धालु रविशंकर मिश्र ने बताया कि कच्ची पथ से मलवों को शीघ्र हटाने की व्यवस्था की जानी चाहिए. उन्होंने जिला कंट्रोल रूम स्थल से लेकर जमुआ मोड़ तक करीब दो किलोमीटर की दूरी में चापाकल की संख्या बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इतनी लंबी दूरी में मात्र एक जगह पर तुलसीवरण में चापाकल है. श्रावणी मेला के अलावा अन्य महीनों में बाबाधाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को इस डेंजर जोन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. जिला प्रशासन को इस समस्या को गंभीरता से लेने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें