22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नपं की बैठक में चंदसार पोखर के सौंदर्यीकरण का लिया गया निर्णय

सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार सड़क, नाला एवं रोशनी की व्यवस्था कराने का निर्देश

अमरपुर. नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को नपं की सामान्य बैठक मुख्य पार्षद रीता साहा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में चंदसार पोखर के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. पोखर के चारों ओर आरसीसी रोड बनाने, गैबियन का पौधा लगाने, रोशनी की व्यवस्था करने, सीमेंट का बेंच बनाने व पेयजल की व्यवस्था करने आदि प्रस्ताव लिया गया. मुख्य पार्षद ने सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार सड़क, नाला एवं रोशनी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. वार्ड नंबर 14 की पार्षद नीलम कुमारी झा ने कहा कि उनके वार्ड में तीन सोलर लाइट खराब है. खराब सभी लाइटों को ठीक करने का निर्देश दिया गया. मुख्य पार्षद ने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए मंदिर परिसर एवं पूजा पंडालों में नियमित रूप से सफाई के अलावा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाना है. साथ ही धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा तक बिना रुकावट के साफ-सफाई का कार्य एवं रोशनी की व्यवस्था अनवरत रहेगी. सात नवंबर से पहले सभी छठ घाटों की सफाई करवाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा गरीब एवं नि:सहाय लोगों के लिए दो हजार कंबल की खरीद का आर्डर देने तथा नपं क्षेत्र के सभी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बताया किया गया कि क्षेत्र के सभी वार्डों में एलईडी लाइट लगाने का निर्देश विभाग द्वारा मिला है. इसके लिए शीघ्र ही जेम पोर्टल के द्वारा टेंडर करने पर सहमति बनी. बैठक में उप मुख्य पार्षद आशा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, वार्ड पार्षद शंकर महतो, प्रदीप कुमार साह, रेखा देवी, सीमा देवी समेत सभी वार्ड पार्षद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें