खतरनाक घोषित उदापुल ध्वस्त, तीन वाहन व आधा दर्जन लोगों को रेस्क्यू कर पानी से निकाला गया

जोकीहाट (अररिया) : महलगांव थाना क्षेत्र के उदाहाट के निकट बकरा नदी पर स्थिति खतरनाक घोषित पुल मंगलवार की दोपहर टूट कर गिर गया. घटना के वक्त पुल से कई लोग व वाहन गुजर रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से छह लोगों को बचा लिया गया. एक आदमी के लापता होने की सूचना है, हालांकि अभी तक किसी ने लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2020 7:42 AM

जोकीहाट (अररिया) : महलगांव थाना क्षेत्र के उदाहाट के निकट बकरा नदी पर स्थिति खतरनाक घोषित पुल मंगलवार की दोपहर टूट कर गिर गया. घटना के वक्त पुल से कई लोग व वाहन गुजर रहे थे. स्थानीय लोगों की मदद से छह लोगों को बचा लिया गया. एक आदमी के लापता होने की सूचना है, हालांकि अभी तक किसी ने लापता होने की सूचना पुलिस को नहीं है.

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना के समय पुल से ट्रैक्टर व साइकिल सवार गुजर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ शैलेंद्र चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, जोकीहाट थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, महलगांव थानाध्यक्ष सदानंद साह, पुलिस जवान व एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. देर रात तक राहत व बचाव कार्य जारी था.

जानकारी के अनुसार बकरा नदी पर स्थित यह पुल जर्जर हो चुका है. इसे खतरनाक घोषित कर दिया गया है. इसके बगल में नया पुल बन रहा है. इस पुल से होकर वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध है. इसके लिए यहां पुलिस की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. पर स्थानीय लोग जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय जल्द जाने की कोशिश में अभी भी इस जर्जर पुल का प्रयोग करते थे. पैदल व साइकिल सवार इससे होकर चले जाते थे. घटना के वक्त पुलिस के नहीं होने के कारण जबरन एक ट्रैक्टर व एक आटो भी उस पर घुस गया था. इसी दौरान हादसा हो गया.

हादसा के बाद ट्रैक्टर चालक व उसी स्थल पर बन रहे नये आरसीसी पुल के दो मुंशी पंकज व गोपाल को स्थानीय युवाओं की मदद से रेस्क्यू कर डूबने से बचाया गया. ट्रैक्टर, आटो व बाइक का पता अभी नहीं चल पाया है. ट्रैक्टर उदाहाट के डिपो मालिक अरशद आलम का बताया जाता है.

जोकीहाट के सीओ अशोक कुमार ने कहा कि एक टेंपो, एक मोटरसाइकिल व एक ट्रैक्टर घटना के वक्त गुजर रहा था. उस पर सात लोग सवार थे. जानकारों के अनुसार छह लोग निकल गये है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी है. इस पुल से होकर कैसे बड़े वाहन गुजरे इसकी जांच की जायेगी.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version