profilePicture

नाला में मिला सड़ा-गला शव

बेलहर बाजार स्थित झाझा रोड में सड़क किनारे सिंचाई नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की का शव मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:15 PM
an image

बेलहर. बेलहर बाजार स्थित झाझा रोड में सड़क किनारे सिंचाई नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की का शव मिला है. स्थानीय लोगों के द्वारा दो-तीन दिनों से नाले के समीप से कुछ बदबू होने की बात कही जा रही थी. लेकिन किसी को कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. मंगलवार को एक व्यक्ति सड़क के किनारे सिंचाई नाला की झाड़ी में पेशाब करने के लिए गया तो नाले में किसी व्यक्ति का शव देखा. जो पूरी तरह सड़ा-गला था. उन्होंने 112 पर फोन कर इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का दोनों पैर की मांस पूरी तरह से गल गया था एवं एक हाथ भी गल कर गायब हो गया था. उसके दूसरे हाथ पर गोदना से गुदा हुआ हिंदी में धनुक मांझी तथा उसके नीचे अंग्रेजी में मुसो मांझी व एक दिल का चित्र में डी एच लिखा हुआ था. हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी. वहीं शव का पंचनामा करने पहुंचे पुअनि राजेश कुमार ने बताया कि मृत्यु का कोई भी स्पष्ट कारण नहीं दिख रहा है. संदेह है कि पानी में गिरने से मृत्यु हो गयी है. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version