बांका. रामभक्त सेवा दल के कार्यकारणी कमिटी के नेतृत्व में सर्वसम्मति से बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद पर दीपक कुमार भगत उर्फ कुणाल भगत को नियुक्त किया गया. संगठन ने उन्हें नियुक्ति पत्र देकर संगठन की मजबुती के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी है. मौके पर संगठन के सक्रिय सदस्य सागर चौधरी ने कहा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता है. उनके साथ पूर्व में भी कार्य करने का अनुभव प्राप्त हुआ हैं तथा उन्होंने सनातनी के लिए काफी अच्छा काम भी किया है. इस मौके पर संगठन के संस्थापक, कोर कमिटी के सदस्यों आदि ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है