35 लाख लेकर फरार सोनू की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने मोहनपुर में की छापेमारी
सोनू कुमार सिंह दिल्ली में वर्ष 2016 में चलाता था चिटफंड कंपनी
सोनू कुमार सिंह दिल्ली में वर्ष 2016 में चलाता था चिटफंड कंपनी जमा 35 लाख रुपये चिटफंड लेकर हुआ फरार शंभुगंज.थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर गांव निवासी सोनू कुमार सिंह को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस ने शनिवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गड़ी मोहनपुर गांव में छापेमारी की. लेकिन सोनू कुमार सिंह का कोई पता नहीं चला. अंत में दिल्ली पुलिस बगैर गिरफ्तार किये ही खाली हाथ लौट गयी. सोनू भाजपा का पूर्व जिला मंत्री रह चुका है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि गड़ी मोहनपुर गांव के सोनू कुमार सिंह दिल्ली में वर्ष 2016 में चिटफंड कंपनी चलाता था. जमा 35 लाख रुपये चिटफंड लेकर फरार हो गया है. मामले को लेकर दिल्ली के महरौली थाना में सोनू कुमार सिंह के विरुद्ध कांड संख्या सीसी 461283/2016 दर्ज कर 138 एनआई एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. तब से लगातार नोटिस जारी करने के बाद भी उसने ना तो थाना में और ना ही न्यायालय में ही आत्मसमर्पण किया. अंततः न्यायालय से उसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया. इसके बाद दिल्ली के महरौली थाना के एएसआइ उपेंद्र कुमार पुलिस बलों के साथ शनिवार को शंभुगंज थाना पहुंचे. स्थानीय पुलिस की मदद से कई ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तार को लेकर छापामारी की गयी. हालांकि आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी. आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय पुलिस लगातार नजर रखेगी. भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व सोनू कुमार सिंह पार्टी का सदस्य था. निजी कार्य से वह बाहर रहने लगा था. उसके बाद से निष्क्रिय है. पार्टी के किसी भी दायित्व में वह अभी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है