ब्रेसलेट, मोती व स्टोनयुक्त राखियों की रही डिमांड
रक्षाबंधन त्योहार को लेकर छोटी व कुंआरी बहनों के साथ-साथ शादीशुदा बहनों में भी विशेष उत्साह व उमंग दिखा.
कटोरिया. भाई व बहन के बीच पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन आज यानि सोमवार को मनायी जायेगी. रक्षाबंधन त्योहार को लेकर छोटी व कुंआरी बहनों के साथ-साथ शादीशुदा बहनों में भी विशेष उत्साह व उमंग दिखा. कटोरिया बाजार के सभी रोड में जगह-जगह सजी आकर्षक राखियों की दुकानों पर बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षाबंधन को लेकर अपनी पसंद की राखियों की खरीदारी की. बाजार में इस वर्ष स्टाइलिश राखी, ब्रेसलेट, मोती व स्टोन युक्त राखी की खूब डिमांड रही. वहीं बच्चों के लिए टैडी, छोटा भीम, डोरीमोम, पवजी कई तरह की राखियों से दुकानें सजी रहीं. चूड़ी में बांध कर पहनने वाली लेडिज राखी की भी खूब बिक्री हुई. बाजार में मिठाई, गिफ्ट व मोबाइल की दुकानों पर भी भीड़ रही. कटोरिया बाजार के अलावा राधानगर, जयपुर, जमदाहा, करझौंसा, सुईया, तेतरिया, लालपुर, भैरोगंज आदि बाजार रक्षा बंधन को लेकर पूरे दिन गुलजार रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है