अमरपुर सीट राजद के खाते में दिये जाने की मांग
पार्टी के निर्देशानुसार किस बूथ पर किस जाति के कितने वोटर हैं, इसकी सूची भी बनाने का निर्देश दिया गया.
अमरपुर. प्रखंड राजद कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. जिसमें सदस्यता अभियान शुरू करने को लेकर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष इरफान खान ने की. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान शुरू करने को लेकर सदस्य बनाने वाले फार्म दिये गये तथा अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील की गयी. इसके अलावा प्रत्येक बूथ पर कम से कम दो क्रियाशील सदस्य बनाने एवं बूथ कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार किस बूथ पर किस जाति के कितने वोटर हैं, इसकी सूची भी बनाने का निर्देश दिया गया. आगामी आठ सितंबर को प्रखंड कार्यालय में पंचायत अध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी है. जिसमें उनके कार्यों की समीक्षा की जायेगी. प्रखंड अध्यक्ष इरफान खान ने कहा कि अमरपुर विधानसभा राजद का गढ़ रहा हैं. यहां से लगातार चार बार राजद के विधायक रहे हैं. लेकिन गठबंधन के तहत अमरपुर सीट दूसरे दलों को दे दी जाती है, जिससे यहां के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट जाता है. उन्होंने पार्टी के वरीय नेताओं से इस बार 2025 में होने वाले विस चुनाव में अमरपुर सीट राजद को देने की मांग की है. इस मौके पर अशोक साह, प्रदीप कुमार साह पप्पू, शंकर यादव, वसी अहमद, फरमान, जोहाब खान, शहबाज, उदय सिंह समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है