निलंबित शिक्षक पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग
निलंबित शिक्षक पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चिरैया पंचायत अंतर्गत विश्वासपुर गांव स्थित संजय गांधी उच्च विधालय के विशिष्ट शिक्षक हसन रजा पर निलंबन की कार्रवाई होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों व अभिभावकों ने उनके उपर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है. विश्वासपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उक्त शिक्षक की मनमानी से विद्यालय में अध्यनरत बच्चे व उनके अभिभावक परेशान थे. कई बार ग्रामीणोंद्वारा उक्त शिक्षक के मनमाने रवैये को लेकर विभाग से शिकायत की गयी थी. विशिष्ट शिक्षक हसन रजा विद्यालय में प्रार्थना गीत पर टिप्पणी करने एवं छात्रों द्वारा राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय बोलने पर तरह-तरह के कमेंट करते थे. निलंबन के बाद भी ग्रामीणों में रोष का माहौल देखा जा रहा है. सभी ने देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग वरीय पदाधिकारियों से की है. मालूम हो कि डीईओ व डीपीओ ने विद्यालय में विभिन्न कार्यों में गड़बड़ी करने के आरोप में प्रभारी प्राधानाध्यापक सह विशिष्ट शिक्षक राजीव कुमार से स्पष्टीकरण मांंगा है. विद्यालय में अनियमितता बरतने के आरोप में पूर्व प्रभारी प्राधानाध्यापक विनय राय को कुछ दिन पूर्व ही पद से हटा दिया गया है. फिलवक्त पूर्व प्राधानाध्यापक चिकित्सा अवकाश में चल रहे हैं. डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि शिक्षक हसन रजा के विरूद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसका काफी संख्या में विभाग के पास साक्ष्य उपलब्ध है. फिलवक्त शिक्षक को निलंबित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है