तीन वर्ष पूर्व बने शाहपुर-रामचंद्रपुर भाया झरना सड़क जर्जर, आवागमन में हो रही परेशानी

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर चौक-रामचंद्रपुर भाया झरना जाने वाली सड़क काफी जर्जर है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:20 PM
an image

ग्रामीणों ने की झरना मेला के पूर्व जर्जर सड़क को दुरुस्त करने की मांग

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर चौक-रामचंद्रपुर भाया झरना जाने वाली सड़क काफी जर्जर है. जिससे राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां की बड़ी आबादी को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और गिट्टी निकली हुई है. जिससे साइकिल व बाइक सवार को काफी कठिनाइयां होती है. लोगों को प्रत्येक दिन बाजार आने के लिए इसी सड़क से आना-जाना होता है. कई किसान सब्जियां व दूध लेकर बाजार इसी रास्ते से आते हैं. इसके अलावा पैदल चलने वालों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. सड़क की हालत बद से बदतर हो गयी है. स्थानीय ग्रामीण संतोष यादव, पंकज यादव, रुदो मंडल, दिनेश यादव, मनोज यादव आदि ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग बांका प्रमंडल के द्वारा विगत तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीब 68 लाख की लागत से शाहपुर-रामचंद्रपुर भाया झरना तक लगभग 2.090 किमी तक सड़क निर्माण कार्य किया गया. विगत 10 मार्च 2021 को कार्यकारी एजेंसी के द्वारा कार्य पूरा किया गया था. कार्य की समाप्ति के कुछ माह के बाद ही नवनिर्मित सड़क की चट्टाने उखड़ने लगी और धीरे-धीरे सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी. जबकि प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर झरना में भव्य मेला का आयोजन होता है. जिसमें जिला समेत अन्य जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था यहां पहुंचकर झरना के गर्म कुंड में मकर स्नान करते है. मान्यता के अनुसार झरना कुंड में स्नान करने से मनुष्य के चर्मरोग ठीक हो जाते है. श्रद्धालुओं का जत्था कुंड में स्नान कर बोतलों में भी कुंड का पानी भरकर ले जाते हैं. जर्जर हो चुकी सड़क के कारण मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों के बीच विभाग के प्रति रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने मेला के पूर्व ही जिला प्रशासन से सड़क दुरुस्त करवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version