दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी के निधन पर जताया शोक
दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी के निधन पर जताया शोक
बांका. सदर प्रखंड क्षेत्र के डांड़ा गांव निवासी दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी ब्रह्म प्रसाद सिंह की पत्नी दाना देवी का निधन होने से क्षेत्र में शोक की लहर है. उनके निधन पर बीडीओ चंदन कुमार, प्रमुख हेमा देवी व पंचायत के मुखिया ने गत सोमवार को मौकै पर पहुंचकर उन्हें फुल माला देकर श्रद्धांजलि अर्पित की. वे अपने पीछे दो पुत्र विपिन कुमार सिंह व बालमुकुंद सिंह समेत पूरा परिवार छोड़ गये. उनके निधन पर दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी के भाई राजेंद्र प्रसाद सिंह व सत्यनारायण सिंह, अशोक कुमार सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, नंद कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, मृत्युंजय सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है