बौंसी. पुरानी अस्पताल परिसर के पुराने भवन को जेसीबी से तोड़ा जा रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार वहां पहुंचे और कार्य को बंद करवाया. पुराने भवन तुड़वाने का काम कर रहे जिला परिषद के कर्मियों द्वारा बताया गया कि यहां पर स्टैंड बनाने के लिए पुराने भवनों को तोड़ने का आदेश मिला है. हालांकि इस दौरान वह रेफरल प्रभारी को इससे संबंधित आदेश के कागजात नहीं दिखा पाये. रेफरल प्रभारी ने बताया कि भवन तोड़े जाने की कोई सूचना व जानकारी नहीं मिली है. विभागीय पत्र आने के बाद ही कोई इसे तोड़ सकता है. मौके से अस्पताल प्रबंधक के द्वारा जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया गया. डीएम के निर्देश पर अंचलाधिकारी कुमार रवि के द्वारा मामले की जांच करायी जा रही है. हालांकि इस दौरान जेसीबी के द्वारा पुराने भवन का काफी हिस्सा तोड़ा जा चुका था. मालूम हो कि इसके पूर्व भी अस्पताल परिसर में जिला परिषद से एक भवन का निर्माण कराया जा रहा था. भवन के कार्य को भी रुकवा दिया गया है जो अब तक नहीं बन पाया है. बताया गया कि पुराने अस्पताल परिसर में इस तरह के निर्माण के लिए कोई भी आदेश रेफरल अस्पताल प्रभारी के पास नहीं आया है. जिला परिषद और अस्पताल की जमीन को लेकर अब तक दो बार इस तरह के मामले यहां आ चुके हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यह जमीन उनकी है जबकि जिला परिषद का कहना है कि यह जमीन उनकी है. बहरहाल मामला अब जांच का विषय बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है