चांदन डैम के पुल पर विभाग ने लगाया बैरियर
चांदन डैम के पुल पर विभाग ने लगाया बैरियर
बांका : बौंसी के चांदन डैम पुल से अब भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे. सिंचाई विभाग के द्वारा पुल के मुहाने पर बैरियर लगा दिया गया है. जानकारी हो कि साठ के दशक में बनाये गये पुल अब कमजोर हो गया है. विभाग के द्वारा डैम के स्पीलवे के प्रवेश के पास ही लोहे का ऊंचा बैरियर लगाकर भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके लिए पुल के पहले ही विभाग के द्वारा बोर्ड लगाया गया है. जिस पर बताया गया है कि स्पीलवे पुल कमजोर है भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
मालूम हो कि सांसद गिरिधारी यादव के द्वारा सिंचाई विभाग के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता रविंद्र चौधरी को डैम के पुल पर लोहे का बैरियर लगाने का निर्देश दिया गया था. बताया गया कि पुल से भारी मालवाहक वाहन, ट्रक इत्यादि का आना-जाना लगा रहता है. जिस पर रोक लगाने के लिए एहतियातन यह कदम उठाये गये हैं. हालांकि बैरियर के लगा देने से स्कूली बस से जाने आने वाले बच्चों की परेशानी बढ़ गयी. बैरियर के लगने के बाद पुल से बाइक, टेंपो, कार इत्यादि ही गुजर सकेंगे.
मालूम हो कि डैम पुल के उस पार से दर्जनों गांव से सैकड़ों की संख्या में प्रखंड के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में छात्र पढ़ने आते हैं. जिन्हें लाने के लिए स्कूली बसों को उन इलाके में जाना पड़ता है. अब बैरियर के लग जाने से ऐसे स्कूली बसों को जाने में काफी परेशानी होगी.