जिलेभर के बिजली उपभोक्ता का लोड पर विभाग की पैनी नजर
जिलेभर के बिजली उपभोक्ता का लोड पर विभाग की पैनी नजर
लोड जांच को लेकर हो रही है ऑनलाइन जांच व उपभोक्ता को किया जा रहा है चिह्नित
-उपभोक्ता ऐसे करे अपनी लोड जांच.
एक एचपी मोटर – 740 वाट.
पंखा -60 वाट.सीयेफल – 14 वाट.
टीवी – 100 वाट.फ्रिज – 250 वाट.
एसी – 1750 वाट.गीजर – 2000 वाट.
बल्ब – 100 वाट.मिकचर – 500 वाट.
आयरन – 750 वाट.आप अपने घरों में लगे समान का इस तरह से वाट चेक कर ले. यदि आप कनेक्शन लेने के समय में 1 किलो वाट के नाम पर कनेक्शन लिये है तो आप अपने घरों में एक हजार वाट का उपयोग कर सकते है. अगर आप एक हजार से ज्यादा का उपयोग कर रहे है तो आप बिजली का चोरी कर रहे है. ऐसे में पकड़े जाने पर आप को अधिकभार का जुर्माना के पेच में फंसना पड़ सकता है.
-उपभोक्ता सुविधा ऐप व कार्यालय पहुंचकर बढ़ा सकते है अपना लोड़
अगर आप अपने घरों में लोड से ज्यादा बिजली का प्रयोग कर रहे है तो घर बैठे अपने मोबाइल से सुविधा ऐप के माध्यम से लोड बढ़ा सकते है या फिर बिजली कार्यालय पहुंच कर लोड को बढ़वा सकते है. हालांकि विभागीय ने लोड बढ़ाने के लिए उपभोक्ता को उनके विभाग में पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस भेजकर भी जानकारी दे रही है. जो उपभोक्ता एक किलो वाट का कनेक्शन लिये है और ज्यादा उपयोग कर वैसे उपभोक्ता बिजली कार्यालय पहुंच कर फार्म भर कर लोड को बढ़वा सकते है. इसके लिए उपभोक्ता को पुराना बिजली रसीद या बिजली बिल के साथ कार्यालय पहुंचा होगा. जहां विभाग द्वारा एक फार्म दिया जायेगा. जिसमें एक किलो वाट के लिए 400 सौ रुपये चुकाना होगा. इसके साथ आप का लोड बढ़ जायेगा.
-कहते है अधिकारी.यहां ज्यादा तर लोग 1 किलो वाट का कनेक्शन लिये है और कई गुणा ज्यादा बिजली का उपयोग कर रहे है. ऐसे उपभोक्ता पर विभाग पैनी नजर बनाये हुए है. अगर उपभोक्ता लिये गये कनेक्शन से ज्यादा बिजली उपयोग कर रहे है तो जल्द अपना लोड को बढ़ावा ले. नहीं तो अधिकभार जुर्माना के चक्कर में पड़ सकते है. उन्होंने आगे बताया कि जो उपभोक्ता अपना लोड बढ़ाना चाहते है वे अपने मोबाइल में सुविधा ऐप के माध्यम से अपना लोड बढ़ावा ले. नहीं तो कार्यालय पहुंचकर भी अपना लोड बढ़ा सकते है.
कुमार सौरभ, कार्यपालक अभियंता विघुत विभाग, बांका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है