21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कृष्ण लीला का हुआ वर्णन

चचरा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण के पांचवे दिन वृंदावन से पधारे कथावाचिका देवी रश्मि किशोरी जी ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन सुनाया.

पंजवारा. क्षेत्र के लौढ़िया खुर्द पंचायत अंतर्गत चचरा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण के पांचवे दिन वृंदावन से पधारे कथावाचिका देवी रश्मि किशोरी जी ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन सुनाया. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के पैदा होने के बाद कंस उसको मौत के घाट उतारने के लिए अपनी राज्य की सर्वाधिक बलवान राक्षसी पूतना को भेजता है. पूतना वेश बदलकर भगवान श्रीकृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है. लेकिन भगवान श्रीकृष्ण उसको मौत के घाट उतार देते हैं. उसके बाद कार्तिक माह में ब्रजवासी भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए पूजन का कार्यक्रम करने की तैयारी करते हैं. भगवान कृष्ण द्वारा उनको भगवान इंद्र की पूजन करने से मना करते हुए गोवर्धन महाराज की पूजन करने की बात कहते हैं. इंद्र भगवान उन बातों को सुनकर क्रोधित हो जाते हैं. वह अपने क्रोध से भारी वर्षा करते हैं. जिसको देखकर समस्त ब्रजवासी परेशान हो जाते हैं. भारी वर्षा को देख भगवान श्री कृष्ण गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा अंगुली पर उठाकर पूरे नगरवासियों को पर्वत के नीचे बुला लेते हैं. जिससे हार कर इंद्र एक सप्ताह के बाद वर्षा को बंद कर देते हैं. जिसके बाद ब्रज में भगवान श्री कृष्ण और गोवर्धन महाराज के जयकारे लगाने लगते हैं. मौके पर भगवान को छप्पन भोग लगाया गया. कथा को सफल बनाने के लिए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनंजय मांझी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कुंदन सिंह, कल्याण सिंह चौहान, संतोष कुमार, मुन्ना कुमार, सचिन गुरु चरण कुमार, गुरू प्रसाद सहित इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें