Loading election data...

भगवान मधुसूदन मंदिर में मनायी जायेगी देव दीपावली

मंदार क्षेत्र के ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में आज श्रद्धालुओं के द्वारा देव दीपावली का त्योहार मनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 11:03 PM

बौंसी. मंदार क्षेत्र के ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में आज श्रद्धालुओं के द्वारा देव दीपावली का त्योहार मनाया जायेगा. इस भव्य कार्यक्रम को आकर्षक रूप देने के लिए पंडा समाज द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. देव दीपावली के मौके पर प्रतिदिन की तरह भगवान का महा स्नान कर पारंपरिक वस्त्र पहनाये जायेंगे और उन्हें विशेष भोग लगाया जायेगा. जानकार पंडित अवधेश ठाकुर ने बताया कि कार्तिक मास में बैकुंठ चतुर्दशी के दिन भगवान मधुसूदन के मंदिर में भव्य रूप से देव दीपावली मनायी जाती है. उन्होंने बताया कि इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था. जिसको लेकर देवताओं के द्वारा स्वर्ग में खुशी मना कर दीप जलाकर दीपावली मनायी जाती है. इसलिए इसे देव दीपावली भी कहा जाता है. देव दीपावली को नरक निवारण चतुर्दशी भी कहा जाता है. उन्होंने बताया कि इस दिन लक्ष्मी नारायण एवं भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की जाती है. मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष देव दीपावली के मौके पर श्रद्धालु भक्तों के द्वारा 365 दीपक जलाकर देव दीपावली मनायी जाती है. नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के श्रद्धालु भक्त गण अपने-अपने घरों से दीपक लाकर भगवान मधुसूदन के मंदिर में जलाते हैं. इस मौके पर मंदिर में आये श्रद्धालुओं के द्वारा कीर्तन भजन कर महाआरती की जाती है. मधुसूदन मंदिर को भव्य तरीके से फूल माला एवं रंगीन बल्ब की रोशनी से सजाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version