बिहुला-विषहरी दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धांलु, देर शाम हुआ प्रतिमा का विसर्जन
शहर के विजयनगर स्थित विषहरी स्थान में बिहुला विषहरी की पूजा को लेकर भक्तिमय वातावरण है. रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन प्रतिमा दर्शन और पूजा पाठ को लेकर होता रहा.
बांका: शहर के विजयनगर स्थित विषहरी स्थान में बिहुला विषहरी की पूजा को लेकर भक्तिमय वातावरण है. रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन प्रतिमा दर्शन और पूजा पाठ को लेकर होता रहा. ज्ञात हो कि यहां सैकड़ों वर्ष से बिहुला माता की पूजा श्रद्धापूर्वक व धूमधाम के साथ होती आ रही है. मंदिर के प्रमुख पुजारी योगेश रजक ने बताया कि गत शुक्रवार को संयम विधि के साथ प्रतिमा की स्थापना की गयी है. 17 अगस्त को बिहुला और बाला लखेंदर विवाह हर्षोल्लास और भक्ति वातावरण में संपन्न किया गया. जबकि, 18 अगस्त रविवार देर शाम प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. इस पूजा के प्रति पूरे जिले की श्रद्धा अपार बनी रहती है. विजयनगर के घर-घर में देवी की पूजा के लिए लोग जुटे रहते हैं. पूजा आयोजन को सफल बनाने में कार्यकर्ता निर्मल रजक, निरंजन रजक, राजा रजक, डब्लू रजक, चंदन रजक, दिनेश रजक, कृति पोद्दार, मुकेश पोद्दार, इंदर पोद्दार, निशांत मिश्रा सहित अन्य ने प्रमुख रूप से अहम भूमिका निभायी. वहीं रविवार देर शाम नम आंखों से माता की प्रतिमा को विसर्जन के लिए विदा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है