शंभुगंज. बैशाख शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को लेकर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के हरिवंशपुर स्थित तिलडीहा दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. सुबह से शाम तक मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिस बल के साथ मंदिर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रण करने के लिये जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की. इसके अलावा ग्रामीण वोलिंटियर्स भी भीड़ को नियंत्रण करने में दिन भर मशक्कत करते दिखे. खासकर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर उन्हें चोर व उचक्कों से सुरक्षित रखने के लिये न्यास समिति के सदस्य दिन भर मशक्कत करते रहे. भीड़ में दूर दराज से आये अधिकतर नवविवाहित दंपती पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे. गौरतलब हो कि तिलडीहा दुर्गा मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है. इस मंदिर से जुड़ी ऐसी मान्यता है कि जो भक्त पांच मंगलवार या शनिवार को आस्था-निष्ठा के साथ पूजा अर्चना कर मन्नत मांगते हैं, उनकी मुरादें मां शीघ्र पूरी करती हैं. इसी आस्था व विश्वास के साथ बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड, बंगाल, यूपी, नेपाल से श्रद्धालु यहां आते हैं. बंगाल के बर्धमान जिला के दुर्गापुर अंडाल से पूरे परिवार के साथ पूजा करने आये पंकज कुमार साव, लक्ष्मी कुमारी, आलोक कुमार, अन्नु कुमारी, परी कुमारी, देवकी देवी, गायत्री देवी आदि ने बताया कि यहां मां की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त कर बहुत अच्छा लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है