बौंसी. नगर पंचायत के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों में तैयारी आरंभ कर दी गयी है. हालांकि नगर पंचायत के अगरा जोर छठ घाट में अभी भी गंदगी के साथ-साथ जलजमाव के कारण कीचड़ जमा हुआ है. महात्मा भोली बाबा आश्रम के समीप विभिन्न घरों से निकला गंदा पानी छठ घाट के समीप से इस नदी में जा रहा है. नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा पिछले दो दिनों से यहां पर सफाई करने का काम किया जा रहा है. लेकिन अब तक इसकी बेहतर साफ-सफाई नहीं हो पायी है. मालूम हो कि महापर्व छठ में अभी करीब एक सप्ताह का समय है. अगर इस गंदगी की बेहतर तरीके से सफाई के साथ-साथ नाले से आ रहे पानी की स्थाई व्यवस्था नहीं की गयी तो इस बार छठ व्रतियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को यहां पर परेशानी हो सकती है. मोहल्ले का गंदा पानी नदी में गिरने से जल प्रदूषित हो रहा है और आसपास की मिट्टी भी दलदल हो गयी है. प्रशिक्षु आईएएस सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध पांडे के निर्देशन में जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से इसकी बेहतर सफाई करने का कार्य किया जा रहा है. दूसरी ओर छठ घाट जाने वाले रास्ते में जगह-जगह छोटे बड़े गड्ढे बने हुए हैं. हालांकि इन रास्तों की मरम्मत नगर पंचायत के द्वारा कराई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है