Loading election data...

बच्चों को खिलायी गयी कृमि नाशक दवा

प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत खासकर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कृमि नाशक दवा खिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:05 PM

बाराहाट. प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत खासकर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कृमि नाशक दवा खिलायी. इसके लिए क्षेत्र के छट्ठु साह आदर्श मध्य विद्यालय में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जहां पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता ,चिकित्सा पदाधिकारी एस एस दास, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, बीसीएम सोनिका राय ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने विद्यालय के बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच पड़ताल के लिए प्रेरित किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कृमि नाशक दवा के उपयोग को लेकर भी प्रेरित किया. इस मौके पर संबंधित विद्यालय के विद्यालय प्रधान एवं सहायक शिक्षक मौजूद थे. बिजली चोरी के आरोप में मामला दर्ज बाराहाट. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रविशंकर शर्मा ने क्षेत्र में अवैध रुप से बिजली जला रहे लोगों पर कार्रवाई को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें खडहारा गांव निवासी दिनेश राय, बनियाचक गांव के सुरेंद्र साह के विरुद्ध जेई ने बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन आरंभ कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version