19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 4 सितंबर को खिलाई जायेगी कृमि नाशक दवा

एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर कृमि नाशक दवा खिलायी जायेगी.

-सीडीपीओ ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी विस्तृत जानकारी प्रतिनिधि, कटोरिया. प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आगामी 4 सितंबर को बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जायेगी. उक्त कार्यक्रम की सफलता को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सीडीपीओ वंदना दास की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं को उक्त कार्यक्रम की सफलता से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. इस क्रम में सीडीपीओ वंदना दास ने बताया कि बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण, बौद्धिक विकास व कृमि संक्रमण से बचाने के लिए 4 सितंबर को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम के तहत एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर कृमि नाशक दवा खिलायी जायेगी. रेफरल अस्पताल से पहुंचे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल, डा विनोद कुमार व हेल्थ मैनेजर अमरेश कुमार ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई में मन नहीं लगता या भूख नहीं लगती, तो कृमि की समस्या हो सकती है. एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली चूरा बनाकर चम्मच में पानी के साथ पिलाई जायेगी. दो से तीन साल के बच्चों को एक पूरी गोली चूर कर पानी के साथ एवं तीन से पांच वर्ष तक के बच्चों को एक पूरी गोली चबाकर पानी के साथ दी जायेगी. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका ज्योत्सना कुमारी, राजकुमारी, बीसी देवंती राणा के अलावा सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थी. -पूरे सितंबर माह आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनेगा पोषण माह सीडीपीओ वंदना दास ने उपस्थित सेविकाओं को बताया कि एक से 30 सितंबर तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह मनाया जायेगा. कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधि की जायेगी. जिसके माध्यम से कुपोषण दूर करने से संबंधित कई महत्वपूर्ण संदेश दिये जायेंगे. इस दौरान प्रखंड स्तरीय पोषण मेला का भी आयोजन होगा. आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि पोषण माह के प्रत्येक दिन की गतिविधियों को डैशबोर्ड पर ऑनलाइन अपलोड करना है. आकांक्षी प्रखंड के निर्धारित कैलेंड के अनुसार पोषण ट्रैकर से संबंधित सभी इंडिकेटर पर सारा कार्य करना अनिवार्य है. सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना एवं कन्या उत्थान योजना से संबंधित फॉर्म जमा करने का निर्देश दिया. अति कुपोषित बच्चों को चिंहित कर एनआरसी में भेजने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें