धनकुंड पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस को देख बाइक घूमाकर भगाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 7:20 PM
an image

धोरैया. धनकुंड पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि भागलपुर जिला अंतर्गत गोराडीह थाना क्षेत्र के हरीनगर गांव निवासी आशीष कुमार एवं मंगल कुमार चोरी का एक काला रंग का अपाची बाइक से धनकुंड चौक की तरफ आने वाला है. सूचना पर उनके द्वारा पुलिस बल के सहयोग से गनैया मोड़ पर वाहन जांच शुरू कर दिया गया. इस बीच बाइक पर दो लोग आ रहे थे, लेकिन पुलिस को देख बाइक घूमाकर भगाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. इस दौरान बाइक का कागजात मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया जा सका. कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया गया कि करीब 2 वर्ष पहले धनकुंड थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी मो. आजाद से 18000 रुपये में बाइक खरीदा था. पुलिस ने उक्त बाइक को जब्त करते हुए आशीष कुमार, मंगल कुमार एवं मो. आजाद को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि भागलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से लालूचक भट्टा निवासी उज्जवल कुमार की बाइक चोरी हुई थी, गिरफ्तार तीनों युवक को बांका जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version