गौरा गांव में होने वाले सहस्त्र चंडी महायज्ञ को लेकर धर्म रथ को किया गया रवाना

सहस्त्र चंडी महायज्ञ को लेकर भगवा ध्वज लहराकर धर्म रथ को रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 10:23 PM

धोरैया. प्रखंड क्षेत्र के गौरा गांव में आयोजित होने वाले श्री श्री 1008 सहस्त्र चंडी महायज्ञ को लेकर बुधवार को कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक निक्की हेम्ब्रम एवं यज्ञ समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह द्वारा भगवा ध्वज लहराकर धर्म रथ को रवाना किया गया, जो बांका, भागलपुर जिला सहित पड़ोसी राज्य झारखंड के विभिन्न गांवों में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचार प्रसार करेगी. यज्ञ समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 4 मार्च से 11 मार्च तक यहां सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसमें देश के बड़े संत महात्माओं का आगमन होगा. बताया गया कि कार्यक्रम में सदानंद सरस्वती जी महाराज, गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, कैलाशानंद गिरी समेत बड़े संतों के आगमन की सूचना है. मौके पर गौरव कृष्ण चंद्र शास्त्री, जिप सदस्य मनोज बाबा, आचार्य जयदेव जी, अमित पाठक, समाज सेवी विजय सिंह, संतोष गुप्ता, पीयूष कुमार, रजनीश कुमार, अमित पाठक, उमेश रजक, पवन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल कायम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version