धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर आयोजित

प्रशिक्षु आईएएस बीडीओ अनिरुद्ध पांडे के अलावा प्रखंड के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:24 PM

– शिविर में लोगों को दी गयी जनहितकारी योजनाओं की जानकारी, लिया गया आवेदन बेलहर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लौढ़िया पंचायत के दर्शनीय विद्यालय परिसर में जिलाधिकारी के निर्देश पर बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाते हुए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व डीआरडीए निदेशक श्रीनिवास ने किया. कार्यक्रम का आरंभ बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया. इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस बीडीओ अनिरुद्ध पांडे के अलावा प्रखंड के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. जहां प्रखंड एवं जिला स्तरीय सभी विभाग का काउंटर खोलकर सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां दी जा रही थी. तथा इच्छुक व्यक्ति के द्वारा योजनाओं की लाभ के लिए आवेदन भी जमा लिया जा रहा था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआरडीए निदेशक श्रीनिवास ने बताया कि सरकार के द्वारा बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए आदिवासी जनजाति समाज के वैसे लोग जो अब तक सरकार के विकास योजनाओं से वंचित हैं उन्हें आगे बढ़ाने तथा सरकार की जनहितकरी योजनाओं का पूरा लाभ उन तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिन लोगों को अब तक आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, शौचालय, राशन कार्ड, लेबर कार्ड, आंगनवाड़ी, रोजगार जीविका की विभिन्न योजना का लाभ नहीं मिल सका है. साथ-साथ पेयजल, सड़क, बिजली, कृषि, जमीन तथा शिक्षा से संबंधित वंचित किसी भी प्रकार की आवश्यकता के लिए आवेदन देकर अपना लाभ ले सकते हैं. इस मौके पर चिंगुलिया गांव की एक आदिवासी महिला ने बिजली विभाग के बिचौलिए के द्वारा 3000 रुपया लेने के बाद भी मीटर चालू नहीं करने की शिकायत की. वहीं एक महिला ने लौढ़िया पंचायत के वार्ड नंबर 5 नारायणडीह गांव में पेयजल की समस्या होने तथा अब तक नल जल योजना चालू नहीं होने की शिकायत की. वहीं वार्ड संख्या 8 आदिवासी टोला में जाने के लिए सड़क नहीं होने की शिकायत किया गया. जिस पर वरीय पदाधिकारी ने संबंधित विभाग को अति शीघ्र कार्रवाई कर समस्या का निवारण करने का निर्देश दिया. इस मौके पर मनरेगा पीओ राजीव कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सीडीपीओ पुतुल कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक गुप्ता, कल्याण पदाधिकारी रणविजय यादव, शिक्षा पदाधिकारी रामानंद प्रसाद के अलावा मुखिया प्रमिला देवी, प्रखंड अध्यक्ष सूरज हंसदा, मुखिया प्रतिनिधि विष्णुदेव यादव, सामाजिक कार्यकर्ता बिट्टू यादव, अजय यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version