ढोड़ियातरी, दर्वेपट्टी व एनपीके टीमों ने एक-एक मैच में दर्ज की जीत

ढोड़ियातरी, दर्वेपट्टी व एनपीके टीमों ने एक-एक मैच में दर्ज की जीत

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 9:28 PM

बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में चौथे दिन खेले गये तीन मैच कटोरिया. प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत बैरीसाल गांव के मैदान पर संचालित बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 के सीजन-14 में चौथे दिन मंगलवार को दो मैच खेले गए. जिसमें ढोंड़ियातरी, दर्वेपट्टी व नदिया के पार (एनपीके) टीम ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की. पहले मैच में ढोंड़ियातरी टीम ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 123 रन बनाए. जवाबी पारी में मुड़ियारी मोड़ की टीम 46 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गयी. ढोंड़ियातरी टीम 77 रनों से विजयी घोषित हुई. मैन ऑफ दि मैच का खिताब दिनेश को मिला. उसने सर्वाधिक 37 रन बनाए व चार विकेट भी लिए. दूसरे मैच में दर्वेपट्टी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 117 रन बनाए. जवाबी पारी में ब्लैक पैंथर की टीम 6 विकेट खोकर 109 रन ही बना पायी. दर्वेपट्टी की टीम 8 रनों से विजयी घोषित हुई. मैन ऑफ दि मैच का खिताब छोटू को मिला. उसने 30 रन बनाए व तीन विकेट भी लिए. तीसरे मैच में दर्वेपट्टी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 79 रन बनाए. जवाबी पारी में नदिया के पार टीम ने 11 ओवर 5 गेंद में 4 विकेट खोकर ही निर्धारित लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. एनपीके की टीम 6 विकेट से विजयी घोषित हुई. मैन ऑफ दि मैच का खिताब अंकित को मिला. उसने तीन ओवर की गेंदबाजी में चार विकेट चटकाए. मैच में अंपायर की भूमिका आकाश व आशीष ने निभायी. जबकि कॉमेंट्री गौरव कुमार ने किया. आयोजन को सफल बनाने में मुख्य आयोजक सुनील कुमार शर्मा, अध्यक्ष शंभु यादव, संयोजक हितेश सिंह, खेलप्रेमी मो शमसाद, कमल यादव, गुड्डु स्वर्णकार, गजेंद्र यादव, नंदकिशोर यादव, रामदेव राय, कुमोद शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, विकास यादव, चिरंजीवी यादव, माथुर यादव, सुभाष, गिरिश आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version