16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप, प्रतिदिन मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि

प्रतिदिन मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि

सिविल सर्जन ने मेडिकल कैंप का लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश फुल्लीडुमर. क्षेत्र के लौढ़िया मुसहर टोला व यादव टोला में डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को भी कई डायरिया पीड़ित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में भर्ती हुए तो कई पीड़ित अमरपुर में प्राइवेट चिकित्सक के पास अपना इलाज कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर सविता देवी (55) पति डब्लू यादव, संजू देवी (50) पति उपेंद्र मांझी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जबकि सत्यम कुमार (12) पिता डब्लू यादव, मौसम कुमारी (12) पिता मिथिलेश यादव का चिकित्सा अमरपुर में चल रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के द्वारा लौढ़िया गांव में डायरिया पीड़ितों को राहत पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए गांव में मेडिकल टीम कैंप किये हुए है. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर सीएस डॉ अनिता कुमारी व डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने गांव पहुंचकर मेडिकल कैंप का जायजा लिया. मौके पर टीम को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. मेडिकल टीम में एएनएम प्रियंका कुमारी, अनीशा पटेल, खुशबू कुमारी, नूतन कुमारी, धनंजय शर्मा, जीएनएम लोकेश मीणा, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार, डीसीएम रोहित कुमार व बिक्कू कुमार शामिल थे. गांव के गलियों व नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कार्य जारी है. डायरिया से पीड़ितों के लिए एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. उधर बीडीओ कृष्ण कुमार के द्वारा पीएचईडी विभाग को गांव में खराब पड़े चापाकलों को अविलंब ठीक करने का निर्देश दिया है. पंचायत के मुखिया के द्वारा गांव के प्रत्येक परिवारों को मिनरल वाटर उपलब्ध कराया जा रहा है. फोटो 28 बांका 06- अस्पताल में इलाजरत डायरिया पीड़ित.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें