तेलडीहा दुर्गा मंदिर पहुंचे डीआईजी, पूजा-अर्चना कर विशेषता से हुए रूबरू
भागलपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेक कुमार ने शुक्रवार को तेलडीहा दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की.
शंभुगंज. भागलपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेक कुमार ने शुक्रवार को तेलडीहा दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. साथ ही मंदिर की विशेषता और वहां की व्यवस्था से रूबरू हुए. इस दौरान उनके साथ एसपी डा. सत्यप्रकाश, एसडीपीओ विपिन बिहारी, शंभुगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार भी मौजूद थे. डीआईजी के आगमन की सूचना मिलने के साथ ही तिलडीहा दुर्गा मंदिर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. मंदिर के पंडित आचार्य श्याम झा ने डीआईजी एवं एसपी को मंदिर के गर्भगृह में ले जाकर पूजा अर्चना कराया. साथ ही मंदिर की विशेषता से भी रूबरू कराया. ज्ञात हो कि तिलडीहा दुर्गा मंदिर में दिसंबर से ही लेकर मार्च तक दूर-दूर से श्रद्धालु और पर्यटक भक्ति में शक्ति को सुनकर आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है