गनोरामोड़ से भंवरामोड़ तक ग्रामीण पथ जर्जर, राहगीर परेशान
फुल्लीडुमर थाना के सामने से गुजरने वाली गनोरामोड़ से भंवरामोड़ तक करीब 7 किलोमीटर ग्रामीण सड़क जर्जर हो चुकी है.
फुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर थाना के सामने से गुजरने वाली गनोरामोड़ से भंवरामोड़ तक करीब 7 किलोमीटर ग्रामीण सड़क जर्जर हो चुकी है. गनोड़ा गांव के पास सड़क पर गड्ढे बन गये हैं. ग्रामीणों को अपने घर से रोड पर निकलने में काफी परेशानी हो रही है. खासकर बरसात के दिनों में लोगों को गनोड़ामोड़ से गुजरने वाले पथ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण प्रदीप राय, अर्जुन राय, श्याम मालाकार, उपेंद्र मंडल, पप्पू मालाकार, डब्लू मालाकार, शंकर चौधरी, संजय चौधरी, सुधीर चौधरी, बिंदेश्वरी राय, गोरेलाल रजक, दौलत रजक, गिरीश रजक व राम मंडल आदि ने बताया कि बारिश के दिनों में इस पथ पर पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो जाता है. यह पथ काफी जर्जर हो चुकी है. करीब 2 किलोमीटर तक सड़क के विभिन्न जगहों पर बड़े-बड़े गड्डे उग आये है. जिसमें आये दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है. मामले को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया. लेकिन हर बार अश्वासन ही मिलता रहा. क्षेत्रीय विधायक ने भी अश्वासन दिया है. कहा है कि दुर्गा पूजा के बाद इस जर्जर पथ को नये सिरे से निर्माण कार्य शुरु कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है