निदेशक ने लाभुकों को दी जाने वाली योजनाओं की ली जानकारी

लाभुकों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 8:03 PM

धोरैया. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बांका के निदेशक द्वारा मंगलवार को धोरैया प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय एवं सतत जीविकोपार्जन के लाभुकों से मिलकर उनको मिलने वाले योजनाओं के लाभ की जानकारी ली गयी. इस दौरान उनके द्वारा लाभुक को आवास निर्माण के लिए सभी किस्त प्राप्त हुए हैं या नहीं इसकी जानकारी ली गयी. इसके अलावा लोहिया स्वच्छ बिहार अंतर्गत शौचालय निर्माण किया गया है या नहीं और लाभुक को राशि प्राप्त हुआ है या नहीं इसकी भी जानकारी ली. उनके द्वारा सभी लाभुकों को सरकार की योजनाओं की फीडबैक लेते हुए अन्य लाभुकों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित कुरमा तथा गचिया बसबिट्टा पंचायत की रेखा देवी, बीरम देवी, माला देवी, प्रेमलता देवी से जीविका में शामिल होने के बाद उनको प्राप्त योजनाओं के लाभ की जानकारी ली गयी तथा उनके जीवन में आये बदलाव पर चर्चा किया गया. सभी लाभुकों द्वारा योजनाओं से उनके जीवन में आये सकारात्मक बदलाव को स्वीकार किया तथा सरकार के योजनाओं की तारीफ की. इस दौरान प्रशिक्षु एसडीसी सह प्रभारी बीडीओ अपेक्षा मोदी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version