दुर्गा पूजा के बाद जगह-जगह फैली है गंदगी, नगर प्रशासन उदासीन
गली मोहल्ला के बजाय मुख्य मार्ग से भी पूरे कचरे का उठाव नहीं हो रहा है.
बौंसी. नगर पंचायत क्षेत्र में संवेदक के एकरारनामा के अनुसार 22 लाख 3000 रुपये प्रतिमाह सफाई के नाम पर खर्च किए जाते हैं. बावजूद इसके नगर पंचायत की गंदगी की बेहतर तरीके से साफ सफाई नहीं हो पा रही है. दुर्गा पूजा के तीन दिन के बाद भी पुरानी हाट परिसर स्थित दुर्गा मंदिर के सामने सफाई का कार्य पूरा नहीं किया गया है. यही स्थिति गली मोहल्लों की भी है. गली मोहल्ला के बजाय मुख्य मार्ग से भी पूरे कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. मालूम हो कि जहां एक ओर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा चलाकर साफ- सफाई का संदेश दिया गया. वहीं नगर पंचायत में जगह-जगह गंदगी को देखकर लग रहा कि मानो यह कार्यक्रम सिर्फ दिखावा बनकर रह गया हो. नगर पंचायत की अध्यक्ष कोमल भारती और कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी के भी निर्देशन में कई कार्य आयोजित किये गये थे. जिनमे बच्चों को जागरूक करने के साथ-साथ अन्य कार्य शामिल थे. लेकिन दुर्गा पूजा बीत जाने के बाद जगह-जगह पर गंदगी का अंबार लगना आरंभ हो गया है और नगर पंचायत इस ओर से पूरी तरह से उदासीन है. पुराने हाट मंदिर परिसर के सामने जगह-जगह प्लास्टिक व अन्य कूड़ा कचरा पड़ा दिखाई दे रहा है. ऐसे में सफाई के व्यापक इंतजाम ना होने के चलते मेले के बाद मैदान में गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है. जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों के साथ-साथ आसपास के मोहल्ले वालों को भारी परेशानी हो रही है.
कहते हैं नप अध्यक्ष
इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती ने बताया कि सफाई एजेंसी को बेहतर साफ- सफाई के लिए निर्देश दिया गया है. जल्द ही कूड़े कचरे की सफाई करा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है