नेशनल तैराकी के लिए दिव्यांग खिलाड़ी गोवा रवाना

शहर के जितारपुर निवासी दिव्यांग तैराकी खिलाड़ी कुंदन कुमार उर्फ चंदन कुमार राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बुधवार को गोवा के लिए रवाना हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 7:34 PM
an image

बांका. शहर के जितारपुर निवासी दिव्यांग तैराकी खिलाड़ी कुंदन कुमार उर्फ चंदन कुमार राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बुधवार को गोवा के लिए रवाना हो गये हैं. इस संंबंध में संघ के डीपीओ सुभाष चंद्र यादव व आरटीआइ कार्यकर्ता नवीन भगत ने बताया है कि आगामी 19 अक्तूबर को गोवा में राष्ट्रीय स्तर का तैराकी प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है. इसके लिए दिव्यांग खिलाड़ी को भेजा गया है. साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दी है. केवीके में ट्रॉपिकल व सब ट्रापिकल फ्रूट ग्रोवर विषय पर दिया जायेगा प्रशिक्षण बांका. कृषि विज्ञान केंद्र बांका में ट्रॉपिकल व सब ट्रॉपिकल फ्रूट ग्रोवर विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इसको लेकर केवीके समन्वयक ब्रजेंदु कुमार ने बताया है कि इच्छुक व्यक्ति यदि यह प्रशिक्षण करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन करना होगा. इसके लिए आवेदक को 10वीं पास का अंकपत्र, प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक का फोटो कॉपी, आधार कार्ड का फोटोकॉपी सहित दो फोटो के साथ केवीके पहुंचकर आवेदन करना होगा. प्रशिक्षण की तिथि जल्द ही निर्धारित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version