पंसस की बैठक में बिजली, परिमार्जन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.
समस्या को समाधान करने का आश्वासन दिया
शंभुगंज. आईटी भवन के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक मंगलवार को प्रमुख स्वेता देवी के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से उप प्रमुख रिंकू देवी, बीडीओ नीतीश कुमार, सीओ जुगनू रानी, बीपीआरओ रौनक कुमार झा, सीएचसी प्रभारी डॉ अजय शर्मा, बीसीओ अमर कुमार, बीएओ चितरंजन चौधरी,पीओ अजय कुमार, एम ओ भुपेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी थे. बैठक में मुखिया विनय प्रसाद सहित अन्य प्रतिनिधियों ने बिजली, जमीन का परिमार्जन, वंशावली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समस्या पर सवाल उठाये. जहां सीओ, बीडीओ द्वारा समस्या को समाधान करने का आश्वासन दिया गया. घंटों तक चली बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, बाल विकास परियोजना, पशुपालन विभाग, पीएचडी, सहकारिता सहित अन्य विभागों पर चर्चा किया गया. इस मौके पर मुखिया विनय प्रसाद, कलानंद सिंह, दीपक कुमार सिंह, जगरनाथ साह, शंभुशरण यादव, मीनू सिंह, अंजिला देवी, लुसी कुमारी, अनार देवी, पूर्व उप प्रमुख अरुण कुमार राय, अनिल मंडल, निलेश झा, चांदनी कुमारी, किरण देवी, बुद्धदेव मांझी, मनटुन राम बसन्ती देवी, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज, पशुपालन पदाधिकारी डा सुनील कुमार सुमन, जीविका बीपीएम राजीव कुमार राय बीआरसी बीपीएम दिप्तांशु व्रत, बिजली विभाग के सुबोध कुमार सहित सभी विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है